क्रिडा

तृतीय अंतर्राष्ट्रीय क्वानकिडो सेमिनार ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न महाराष्ट्रा से ४ ऑफिशियल्स ने लिया तकनीकी प्रशिक्षण

नागपुर प्रतिनिधी :- क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के सानिध्य में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय क्वानकिडो सेमिनार का दो दिवसीय आयोजन ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुआ। क्वानकिडो एसोसिएशन महाराष्ट्र के स्टेट प्रेसीडेंट शेख जाबीर ने बताया कि दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार में चाईना से हुआंशु डुईऊ ओनोफ्री तथा रोमानिया से वोशु मारिअस रुशु इंटरनेशनल मास्टर्स

इंस्ट्रक्टर ने चयनित पचास टेक्निकल डेलिगेट्स को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया एवं सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाये। साथ ही क्वानकिडो मार्शल आर्ट्स की तकनीकी शिक्षा को सूक्ष्मता से समझाया। महाराष्ट्र से तीन टेक्निकल डेलिगेट्स मास्टर शेख जाबीर ,निलेश मिश्रा तथा महिमा अभिमन्यू सिंग ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त कर दक्षता प्रमाणपत्र प्राप्त किये।