मध्यप्रदेश-छत्तीसगड सिमा सील तहसील के तीन जगह लगाये गये चेकपोस्ट
सालेकसा प्रतिनिधी :- लोकसभा चुनाव की घोषना के साथ आदर्श आचारसंहिता लागु हो गई है लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एव शातीपुर्ण निपटाने हेतु जिला प्रशासन एव जिला पोलीस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन एव जिला पोलीस प्रशासन के मार्गदर्शन मे तहसील प्रशासन एव पोलीस प्रशासन भी पुरी तरह तैयारी मे जुट गया है सालेकसा तहसील की सिमा दो राज्य को लगी होने से जिला पोलीस प्रशासन के मार्गदर्शन मे तहसील प्रशासन खास तौर पर खबरदारी ले रहा है तहसील की सिमा मध्यप्रदेश-छत्तीसगड दो राज्य को सटी होने से बार्डर पर कडी नजर रखी जाएगी मतदाताओ को लुभाने हेतु अवैध शराब, नगदी, हथियार की तश्करी रोकने हेतु मध्यप्रदेश-छत्तीसगड सिमा जिला पोलीस प्रशासन के मार्गदर्शन मे सालेकसा पोलीस ने दोनो राज्य की सिमा को सील कर दिया है सालेकसा तहसील की जो मार्ग छत्तीसगड एव मध्यप्रदेश सीमा से यातयात की जाती है उन प्रमुख मार्ग पर कुल तीन चेकपोस्ट लगाये गये मध्यप्रदेश की सीमा पर कुल दो चेकपोस्ट लगाये गये है जिसमे एक धनेगाव एव दुसरा चेकपोस्ट खेडेपार मे लगाया गया है तो छत्तीसगड की सिमा हेतु बिजेपार मे चेकपोस्ट लगाया गया है इन चेकपोस्ट पर 24 घंटे आनेजानेवाले वाहनो की जाच होगी इन तीनो चेकपोस्ट पर एक अधिकारी एव पाच पोलीस कर्मी 24 घटे तैनात होगे खास तौर पर सालेकसा तहसील मे 24 घटे भरारी पथक भी कार्यरत होगा लोकसभा चुनाव को पुर्ण पारदर्शक निष्पक्ष एव शातीपुर्ण तरीके से निपटाने हेतु जिल्हा पोलीस अधीक्षक निखील पिगळे अप्पर पोलीस अधीक्षक नित्यानंद झा के मार्गदर्शन मे सालेकसा पोलीस निरीक्षक भुषन बुराडे के मार्गदर्शन मे तहसील पोलीस यंत्रणा सज्ज हो चुकी है.