शैक्षणिक

स्थायी मांग पुरी करने का खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया आश्वासन

आंशिक मांग पुरी होने पर ताला ठोको आंदोलन स्थगित

प्रतिनिधी सालेकसा : शिक्षको के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर (दि. 21 मार्च) को हिंदी पूर्व माध्यमिक पाठशाला हल्बीटोला (पिपरिया) में शाला प्रबंधन समिती तथा समस्त नागरिको के तत्वाधान मे ताला ठोको आंदोलन करने का नियोजित कार्यक्रम था के लेकिन शाला में तत्काल प्रभाव से शिक्षक कार्यरत होने से आंदोलन स्थगित कर दिया गया। आचारसंहिता के खत्म होते ही मांग स्थायी रुप से पुरी की जाने का आश्वासन खंड शिक्षणाधिकारी मा. विशाल डोंगरे ने दिया। उनके आश्वासन पर भरोसा कर आंदोलन स्थगित करने की बात कही जा रही है।
ज्ञात हो की हल्बीटोला (पिप.) शाला में पाच पद मंजूर है जिसमे चार कार्यरत थे परंतु अचानक गत 13 मार्च को चारो शिक्षको का तबादला कर दिया गया जिससे शासन के खिलाफ यहा आक्रोश निर्माण हो गया था और आंदोलन की भूमिका लेनी पड़ी। परंतु स्थानिक परिस्थिती को भापते हुए दिनांक 21 मार्च को यहा चार शिक्षक कार्यरत कर दिये गये और बाकी सब आचारसंहिता खत्म होते ही स्थायी रूप से पूर्ण करने का आश्वासन मिलने से आंदोलन को स्थगित कर दिया गया ऐसी जानकारी नागरिको द्वारा प्राप्त हुई है। कार्यरत शिक्षकको का प्रबंधन समिती और नागरिको की ओर से पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।

प्रसार माध्यमों का आभार
यहा के समस्या को प्रसारमाध्यमो के जीन-जीन प्रतिनिधीयो ने शासन-प्रशासन की आंखे खोल मांग पुरी करवाने का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उन सभी का उपस्थितो को संबोधित करते हुए प्रबंधन समिती सदस्य तथा पिपरिया उपसरपंच गुणाराम मेहर ने आभार व्यक्त किया है। इसीप्रकार भविष्य में सहयोग की आशा भी उन्होने की है।