महात्मा ज्योतिबा फुले विद्यालय काटी 12 वी का परीक्षाफल 100 प्रतिशत
काटीनगर / गोंदिया :– लावण्या बहुउद्येशिय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य व कला कनिष्ठ महा विदयालय काटी का कक्षा 12 वी का परीक्षा परीणाम उल्लेखनीय रहा।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षण मंडल की ओर से विगत फरवरी/मार्च 2024 में ली गई कक्षा 12 वी की शालांत परीक्षा में महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य व कला कनिष्ठ महाविदयालय का परीक्षाफल उत्कृष्ट घोषित हुआ है।विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का कारण समय-समय पर ली जानेवाली जाँच परीक्षा, अतिरिक्त तासिकाएँ, छात्रो की विभिन्न समस्याओं को शिक्षकों द्वारा समय-समय पर सुलझाना व कक्षा में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिती बनाए रखने हेतु प्रयत्नशील रहना है। इस कार्य में विद्यालय के संचालक, मुख्याध्यापक व शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान है।
जिसमे 09 विदयार्थीयो ने प्राविण्य सूची में व
40 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
वाणिज्य शाखा से आरती जगन गाडेकर ने 91.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काटी केन्द्र से प्रथम स्थान जिसमे हिंदी मे 96 , अर्थशास्त्र मे 92 , OC मे 97 , SP मे 97 व AC विषय मे 96 अंक प्राप्त हुए, व कु. अंजली राजेश पाचे ने 90.33 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय जिसमे हिंदी मे 95 , अर्थशास्त्र मे 91 , AC मे 99 , OC मे 97 , SP विषय मे 97 अंक प्राप्त हुए व कु. दुर्गा झनकलाल चांदेकर ने 81.33 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय, व कु. प्रीती मुकेश चौधरी 80.50 प्रतिशत अंक लेकर चौथा , कु. निकिता पन्नालाल डोंगरे 79.67 प्रतिशत अंक लेकर पाचवा क्रमांक प्राप्त किया ।
उसी तरह कला शाखा से कु. त्रिशा राजेश जमरे ने 86.00 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम व कु. डिलेश्वरी राजू सेलोकर ने 75.17 प्रतिशत अंक लेकर विदयालय में द्वितीय व कु. साक्षी राजेश्वर ढाण्डे ने 71.00 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय व कु. लक्ष्मी मदनलाल नागफासे ने 69.83 प्रतिशत अंक लेकर चौथा व कु. रीना हिरालाल चौधरी ने 67.33 प्रतिशत अंक लेकर पाचवा स्थान प्राप्त किया.
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को दिया। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के संचालक श्री. गजेन्द्र फुंडे सर, संचालिका सु.श्री.मंजूषा फुन्डे मैडम, प्राचार्य श्री. वाय. टी. भुजाडे व कु. के. के. राणे, कु.व्हि. एस. भाजीपाले, कु.एस.एम. लाकडे व सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियो ने शुभकामनाएँ प्रदान की व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।