हिंदी बातमी

ईवीएम हटाओं को लेकर हल्लाबोल आंदोलन

गोंदिया. बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी व आदिवासी गोवारी युवा शक्ति संघ द्वारा तहसील कार्यालय के बाजू में इवीएम हटाओं बॅलेट पेपर लाओं को लेकर हल्लाबोल आंदोलन किया गया. बीआरएसपी के विदर्भ सचिव प्रा. डी.एस. मेश्राम के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरणा आंदोलन किया. इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने उपविभागीय अधिकारी खंडाईत से भेंट कर उन्हें राष्ट्रपति व चुनाव आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इवीएम में हेराफेरी कर धांधली की गई. चनाव परिणामों से चुनाव प्रक्रिया पर नागरिकों का भरोसा कम हो गया है. जिससे संपूर्ण राज्य में इवीएम को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं. इस आंदोलन में बीआरएसपी के विदर्भ सचिव महेंद्र चौरे, जिलाध्यक्ष संजय बोहरे, आमगांव तहसील अध्यक्ष हेमराज चुटे, घनश्याम शिवनंकर, मनोज वालदे, नारायण मेश्राम, राजकुमार राऊत, रवि मेश्राम, रविंद्र बडगे, राजकुमार रामटेके, प्रफुल डोंगरे, परमानंद वैद्य, बंडू नागभिरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.