गोंदिया: मांडोदेवी देवस्थान में ३१ वां सामूहिक विवाह, 57 जोड़े हुए विवाहबद्ध
नवरात्री में 1031 ज्योती कलश प्रज्वलित, 9 दिन तक श्रद्धालुओ के लिए महाप्रसाद और सतत चला हवन कार्यक्रम..
प्रतिनिधी/गोंदिया
गोंदिया जिले के सबसे चर्चित और आस्था का केंद्र माँ मांडोदेवी देवस्थान में प्रतिवर्ष नवरात्री के पावन पर्व पर ज्योती कलश की स्थापना की जाती है. नवरात्री के ९ दिन तक अलग अलग राज्यों से यहाँ श्रद्दालूओ की भीड़ उमड़ पड़ती है. साथ ही ९ दिन तक दिन के समय में हवन कार्य और दर्शनार्थी श्रद्धालुओ के लिए महाप्रसाद का वितरण किया जाता है और रात के वक्त भोजन की व्यवस्था की जाती है.
पिछले ३० सालो की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी आमगाव तालुका के तेढा ग्राम के नजीक के जागृत देवस्थान श्री सूर्यादेव मांडोबाई देवस्थान में इस साल भी चैत्र नवरात्र के निमित्त १०३१ कलश प्रज्वलित किये गए है ऎसी जानकारी संस्थां के अध्यक्ष तथा गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल इन्होने दी है.
प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है. सामूहिक विवाह का यह ३१ वा वर्ष था जिसमे ५७ जोड़े वैवाहिक जीवन के परिणय सूत्र में बंधे. नवविवाहित जोड़ो को भेट स्वरुप में पंखा कूलर, जोडवा, डोरला मणी, पांच प्रकार के बर्तन साथ ही माँ मांडोदेवी की प्रतिमा भेट स्वरुप प्रदान की. साथ ही उपस्थि मान्यवरो ने और संस्था के पदाधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ो को नवदाम्पत्य जीवन सुखमय होने का आशीर्वाद भी दिया. नवरात्री के इस पावन पर्व पर कन्हैयालाल महाराज, गौतम महाराज, त्रिपाठी महाराज, अयोध्यादास महाराज, इनके द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई.
इस अवसर पर पूर्व खासदार डॉ.खुशालजी बोपचे, माजी मंत्री राजकुमारजी बडोले, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक और श्री सूर्यादेव मांडोबाई देवस्थान संस्था के अध्यक्ष विनोदजी अग्रवाल, पूर्व विधायक संजयजी पुराम, भाउरावजी उके अध्यक्ष जेकेपी, मुनेश रहांगडाले सभापती गोंदिया, किसान आघाडी जिल्हाध्यक्ष मोहनजी गौतम, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष छत्रपालजी तुरकर, सभापती सविता संजय पुराम, गोरेगांव पस सभापती मनोजजी बोपचे, हनवंतजी वट्टी, शैलेशजी नंदेश्वर जिप सदस्य अनंदाताई वाढीवा, जिप सदस्य कुरहाडी, दीपाताई चंद्रिकापुरे, शैलजाताई कमलेश सोनवाने पस सदस्य, कमलेशजी सोनवाने, डॉ.जितेन्द्र मेंढे, नंदकिशोर गौतम, श्री.जगनितजी,योगराजजी धुर्वे, शिवाजी सर्राटे, पो.पाटील, श्यामभाऊ ब्राम्हणकर, किशोरजी शेंडे, अमोलजी भारती, श्री.कापसेजी, हुकुमचंदजी अग्रवाल, चेतनजी बजाज, हौसलालजी रहांगडाले, आमगांव पस सभापती, दिनदयाल चौरागढ़े, रविजी बघेले,श्री सूर्यादेव मांडोबाई देवस्थान के सचिव डॉ.लक्ष्मणजी भगत, भैयालालजी सिंदराम उपाध्यक्ष, कुशनजी घासले सहसचिव, विश्वनाथजी असाटी, कोषाध्यक्ष, शालिकरामजी उइके,सकाराम सिंदराम, राहुलजी अग्रवाल, दिलीपजी खंडेलवाल, इत्यादी पदाधिकारी व गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दीलिप खंडेलवाल जी ने और आभार डॉ लक्ष्मण भगत इन्होने माना.